राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 25 फरवरी को विधिवत करें कार्य: उपजिलाधिकारी
ललितपुर।उपजिलाधिकारी मड़ावरा घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी कार्यालय मड़ावरा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 25 फरवरी 2019 के सफल आयोजन हेतु तहसील स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में उपजिलाधिकारी मड़ावरा घनश्याम वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 25 फरवरी को विधिवत तरीके से कार्य हो। व्यवस्थित ढंग से टीमें बनाकर कार्य हो जिससे शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप कार्य हो। बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल पाठक ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 25 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमे 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी, सभी स्कूलों सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल, आँगनवाड़ी केंद्रों में जो बच्चे 25 फरवरी को गोली खाने से छूट जायेगे उनको मॉप अप दिवस पर 1 मार्च को गोली खिलाई जाएगी। कहा कि वर्ष में दो बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मास फरवरी एवम अगस्त में आयोजित किया जाता है ।बैठक में उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा, तहसीलदार सौरभ पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल पाठक, रामसजीवन प्रजापति प्रधानाचार्य सरस्वती मंदिर इण्टर कॉलेज मड़ावरा, सह समन्यवक जय कुमार तिवारी, उर्मिला तिवारी, डॉ० हरिओम शर्मा, मानसिंह, प्रियंक तिवारी, एस० के० त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मानसिंह, ललितपुर।