*भाई बहिन का रिस्ता हुआ शर्मसार*
*मानवता की हदे हुई शर्मशार
*सिंदवाहा(ललितपुर)* प्रदेश में लगातार बड रही वाल योन शोषण की घटनाएं अभी थाना महरोनी अन्तर्गत सिंदवाहा मे एक ही परिवार के रिस्ते मे भाई ने अपनी *9* बर्षिय नाबालिग बहन के साथ बलात्कार कर दिया हबस की इस कि इस घिनौनी हरकत को *25* बर्षिय भाई ने अंजाम दिया ।यह घटना उस समय घटित हुई जब नाबालिग बहिन नारियल फोडऩे उस कलयुगी भाई के साथ गई थी। पीडिता की मां ने प्रभारी निरीक्षक को प्रर्थना पत्र देकर बताया कि उसकी *9* बर्षिय नावालिक बच्ची जो कक्षा पांच मे अध्ययन रत हैं ।उसको आरोपी नरियल फोडने के बहाने अपने साथ ले गया लेकिन काभी देर तक जब वह बापिस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी पडोस मे जब अता पता नहीं चला तो सभी ने गाँव में व गाँव से वाहर तलाश शुरू कर दी।खोजते खोजते जब परिजन शमशान घाट के पास महराज के बगीचे में पहुंचे तो बहां पर खून से लथपथ उनकी लाडली बिटिया पडी थी।यह भयानक दृश्य देखकर पैरो तले जमीन खिसक गई ।मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को गले से चिपका लिया ओर अपनी नाबालिग लड़की से इस रक्त रंजित होने का कारण पूछा तो दर्द से कहार रही नाबालिग बच्चीनेके बारे मैं अपनी मां को आपबीती सुनाई उसने कहा कि जिस चचेरे भाई राजेश पुत्र डरू सहरिया के साथ नरियल फोडऩे आई थी उसीने मेरे साथ गलत काम किया।घबराये परिजनों ने इसकी सूचना यूपी डायल *100* को दी और तुरंत ही पीडिता को लेकर थाना महरोनी पहुंचे ।महरोनी पुलिस ने भी गम्भीरता को देखते हुए नाबालिग बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया ।जहाँ पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के उपरांत पीडिता को जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया ।पीडिता की मां की तहरीर पर कोतवाली महरोनी मे आरोपी सिंदवाहा निबासी राजेश(25) पुत्र डरु सहरिया के बिरुद्ध भारतीय दण्ड सहिता की धारा *376,506*, एवं *5/6* पास्को एक्ट के तहत मामला पजीकृत कर लिया गया । एवं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
*रिपोर्ट*
*हरीराम पाल पथराई महरौनी*